short story in hindi: रुला देने वाली छोटी सी कहानी

short story in hindi, short story in hindi with moral

short story in hindi: मेरी शादी को एक महीना बाद अचानक पत्नी को पेट दर्द के साथ उल्टियां चालू हो गई मैं उसे हॉस्पिटल लेकर गया जहा मुझे पता चला कि मेरी पत्नी 4 महीने से प्रेग्नेंट है जैसे ही यह बात मेरी मां को पता चली उनके तो पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई मेरी माँ ने कहा- कैसी औरत को ब्याह कर लाए हैं पता नहीं, किसके साथ मुंह मार कर आई है…. भेज दो इसे इसके बाप के पास

माँ की ऐसी बातें सुनकर मैंने कहा मुझे शादी के पहले आपकी बहू ने क्या किया परंतु मैं आपकी जिद के चलते मैं बच्चों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते अगर मेरी पत्नी में कुछ कमी है तो इसमें उसके पेट में पल रही नन्ही जान की क्या गलती और मैने कहा अगर यही सब मेरी बहन और आपकी बेटी के साथ होता और उसके ससुराल वाले वापिस लोटा देते तो आप पर क्या बितती बोलो मां

ये भी पढ़ें: लक्की लाडो की कहानी

मैनें मां से कहा ये समय शात मन से फैसला लेने का है मैने सोचा अगर हम यही रहते है। तो बच्चा जल्दी होने से लोगो मेरे घर पर उंगली उठाने का मौका मिल जायेगा।इसलिए मैं और मेरी पत्नी दूसरे शहर चले गयेजहां 6 महीने बाद मेरी पत्नी ने एक प्यारीसी लडक़ी को जन्म दिया……इसीलिए तो कहते है जब तक पत्नी चाहे लाख गलत हो अगर उसके साथ उसका पति खडा रहता है, किसी माई के लाल में दम नही की उस पर एक उंगलीभी उठा सके

short story in hindi

इस स्टोरी को पढक़र ज्यादातर लोगो ने लडकी के चरित्र के बारे मे गलत सोच लिया होंगा पर किसी ने ऐसा सोचा लडक़ी किसी दरिंदगी का शिकार हो गई हो ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें।

Leave a Comment