प्रिया सिंह बॉडीबिल्डर जीवन परिचय (उम्र, परिवार, शिक्षा, जाति ) Priya Singh Bodybuilder Age, Family, education, Cast
Priya Singh Bodybuilder राजस्थान की पहली बॉडी बिल्डर महिला है । 39 वीं अन्तर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगता में गोल्ड मेडल जीता है जो थाईलैण्ड के पटाया में आयोजित हुई ,इससे पहले प्रिया सिंह 2018, 2019, 2020, में मिस राजस्थान का टाइटल अपने नाम कर चुकी है । प्रिया सिंह मूल रूप से राजस्थान के (डूंगरगढ़)बीकानेर की रहने वाली है ।
प्रिया सिंह मेघवाल की शिक्षा
5th क्लास तक पढ़ाई की है और इससे आगे की शिक्षा ओपन बोर्ड से जारी रखी है।
8 साल की आयु में शादी
प्रिया सिंह अनुसूचित जाति से और पुराने जमाने के ख्यालात के परिवार वालों ने इनकी 8 साल की आयु में शादी कर दी थी ।शादी के कुछ साल माँ- बाप से साथ रही और भेड़ -बकरियां चराई । परिवार की आर्थिक हालात ख़राब होने के चलते इन्होंने नौकरी करने का फ़ैसला किया था।
प्रिया की पर्सलेनिटी अच्छी होने से जिम में नौकरी की थी ।इंटरनेश्नल गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया सिंह मेघवाल दो बच्चों की मां है । प्रिया को कबड्डी खेलना और गाने का काफ़ी शौक़ था। बचपन में “राम रतन धन पायो “ गाने पर तीन सिल्वर एक ही स्कूल से मिले थे ।प्रिया को बेल्ट या पुलिस की नौकरी काफ़ी ज़्यादा पेसंद थी । प्रिया सिंह का सोशल मीडिया पर अकाउंट है जिस पर लिखा है “ घूँघट से बिकनी तक का सफ़र “ ।
Priya Singh Bodybuilder बनने का एक दिलचस्प किस्सा
प्रिया सिंह बताती हैं कि एक बार वह दिल्ली में फिजिकल ट्रेनिंग के लिए गई थी। जहां पर उन्होंने यह जाना कि किस प्रकार की डाइट लेनी चाहिए। शादी के बाद महिलाओं को किस प्रकार से अपने बॉडी को बैलेंस करना चाहिए और वजन को घटाना चाहिए। इन सब बातो के बारे में जानकारी हुई।
इसी दौरान वहाँ पास में ही एक बॉडीबिल्डर कंपटीशन चल रहा था। वहां पर उन्होंने पुरुषों के साथ महिलाओं का नाम भी स्टेज वाइज बुलाते देखा। लेकिन उसमें राजस्थान का कही भी नामोनिशान नहीं था। पूछने पर पता चला कि राजस्थान के लोग लड़कियों को बाहर नही निकलने देते हैं। लोगों की भीड़ में केवल 10% लड़कियां थी। लोग उन लड़कियों को सपोर्ट और इज्जत से देख रहे थे।
यह बात उनके दिमाग में बैठ गई। वह (Priya Singh BodyBuilder) सीधे राजस्थान आई और अपने जिम मैनेजर से फोन पर बात कर बॉडी बिल्डर बनने के बारे में पूछा। मैनेजर ने कई तरह की हिदायतें दी। उन्होंने अपनी डाइट पर ध्यान देना शुरू किया और इंप्रूवमेंट भी दिखा। शुरुआत में उन्होंने इसे मजाक में ले रखा था। लेकिन बाद में वह इसके लिए सीरियस हो गई।
उसके बाद उन्होंने 2018 में राजस्थान की पहली महिला बॉडीबिल्डर का खिताब जीता। आज प्रिया सिंह ने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अपनी खुद की एक पहचान बना ली है। कई कार्यक्रमों में उन्हें सम्मानित किया जाता है। वह कहती हैं कि उन्हें उनके पति और परिवार वालों का हमेशा पूरा साथ मिला हैं।