Motivational Story in Hindi: जब कोई लड़की जवानी के दहलीज पर होती है तो उसका मन करता है लोगो से अटेंशन पाने का
कॉलेज के आखिरी सेमेस्टर में एक लड़की के मन में आया कि अन्य लड़कियों की तरह लोग उसे भी देखे
ये उस लड़की की गलती नही है उम्र के इस दहलीज पर सभी लड़कियों का ये मन करता है ऊपर से कॉलेज की लड़कियों का साथ
Motivational Story in Hindi
बात 2023 की है कॉलेज का 5 सेमेस्टर था कुछ लड़किया रिलेशनशिप में आगायी थी और कुछ दूसरों के रिलेशनशिप का मजा ले रही थी, कॉलेज में लड़किया अलग अलग फैशन करती और उन्हें देख उस लड़की का भी मन करता फैशन करने का
शुरुआत स्टाइलिश कपड़े पहनने से हुई, और धीरे धीरे बढ़ती गई
उसके सभी दोस्तों के शरीर के अंग पर कही ना कहीं टैटू थे
किसी ने अपने हाथ pe बनाया था किसी ने पेट पर और कुछ सीक्रेट टैटू बनवाया था जैसे जांघ पर या ब्रेस्ट पर
पर उस लड़की के शरीर पर एक भी टैटू नही था, दोस्त उसे बोलते शरीर किसके लिए बचा कर रही हो
उसने भी उनकी बात मानी और सोचा टैटू बनवाते हैं
वह अपने दोस्तों के साथ बनारस घूमने आई वहां पर एक दुकान गई और टैटू बनवा
जिसकी फोटो नीचे डाली है
कुछ दिन सब ठीक था , लेकिन 2 हफ्ते बाद मेरी तबीयत बिगड़ने लगी बुखार और सिर दर्द से हालत खराब थी
अस्पताल गई और पूरा ब्लड टेस्ट कराया जिसमे निकला मैं HIV positiv हूं
इसे सुनने के बाद उसका दिमाग घूम गया और उसने डॉक्टर से बोला की मेरा किसी किसी के साथ भी कोई शारीरिक संबंध नही है तो ये बीमारी कैसे
डॉक्टर ने बोला संक्रतिम सुई से भी ये रोग हो सकता है
बिना किसी बारे में सोचे उसका दिमाग दौड़ा टैटू की तरफ उसने डॉक्टर को बताया
और सारी चीज़ें साफ हो गई
एक दुकान पर टैटू कराने के कारण उन्हें HIV हो गया था। जिस काम के लिए वह इतने साल इंतजार कर रही थी वो काम हुआ भी लेकिन उसके लिए उसको हरजाना चुकाना पड़ रहा है
ये ऐसी बीमारी है जिसके बारे में लोग सोचते हैं की ये केवल संभोग करने से होती है, लेकिन ऐसा नही है
आज उसकी स्थिति ये है की वह अपने घर पर भी इसके बारे में किसी को कुछ भी बताने के काबिल नही है
आज कल के लड़के और लड़कियां दूसरों को देख कर शरीर में टैटू बनवाते हैं, ऐसा बिलकुल मत करो
कोई नही जानता किस सूई से या किस रंग से तुम्हे कौनसी बीमारी हो जाए भगवान ने जैसे शरीर को बना कर भेजा है उसे उसी रूम में स्वीकार करने की आदत डालो ।
🙏 आपको हमारी प्रस्तुति कैसी लगी ? अपने अनमोल विचार कमेंट्स में जरूर दीजियेगा 🙏
🙏 ऐसी ही और दिलचस्प, मर्मस्पर्शी, Motivational Story in Hindi कहानियों के लिए आप हमें फॉलो करके सहयोग करें 🙏
🙏धन्यवाद🙏