Manrega Yojna Haryana 2024 | मनरेगा योजना हरियाणा

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मनरेगा हरियाणा / MANREGA Yojna Haryana के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। आप सभी को पता होनी चाहिए की इसी योजना यानी की मनरेगा योजना के चलते ही ग्राम पंचायत स्तर पर नौकरियां की व्यवस्था होती है । अगर आप सभी इसी आर्टिकल से संबंधित और भी जानकारी को पढ़ना चाहते है तो नीचे में दी हुई सारी आर्टिकल को अंत तक पढ़िए ।

Manrega Yojna Haryana

मनरेगा योजना हरियाणा (MANREGA Yojana Haryana ) – 2 फरवरी, 2006 में हरियाणा में मनरेगा की शुरूआत की गई थी। हरियाणा में MGNREGA Haryana Yojana के अंतर्गत आवेदक को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। हरियाणा में मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (Haryana Mnrega Job Card List) के लिए आवेदन करने के 15 दिन के बाद आपको नरेगा Job Card मिल जायेगा।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के अंतर्गत हरियाणा के उन सभी गरीब परिवारों को Job Card प्रदान किया जाता है जिसमें जॉब कार्ड धारक या MNREGA Job Card List लाभार्थी द्वारा किए जाने वाले कार्य का विवरण होता है।

प्रतिवर्ष, प्रत्येक लाभार्थी के लिए नया Nrega Job Card तैयार किया जाता है जिसे आसानी से MGNREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Manrega Yojna Haryana Benefits

  • Manrega Yojna Haryana के अंतर्गत गरीब लोगो को 100 दिन की रोजगार का लाभ मिलता है।
  • मनरेगा योजना के माध्यम से हरियाणा राज्य के सभी गरीब परिवारों को प्रतिमाह निश्चित वेतन दी जाती है, जिससे वह परिवार की स्थिति को मजबूत कर सके।
  • Manrega Yojna Haryana राज्य का हर एक व्यक्ति अपने घर बैठे नरेगा जॉब कार्ड के लिए Online Apply कर सकती हैं।
  • इस योजना के माध्यम से Haryana के सभी लोग अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में देखे सकते है और उसे Downlaod सकते है।
  • इस योजना अंतर्गत 13.62 करोड़ लोगों के अब तक Manrega Job Card बन चुके हैं।
  • Manrega Yojna योजना के अंतर्गत हरियाणा के लोगो का जो भी पैसा सीधा उनके के बैंक खाते में जमा किये जाता है।

मनरेगा योजना हरियाणा के लिए पात्रता । Manrega yojna haryana

  1. आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक काम करने के लिए कुशल और इच्छुक श्रमिक होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास राशन कार्ड (Ration Card)होना चाहिए।

मनरेगा हरियाणा के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज | Manrega Yojna Haryana Documents

  1. Application Form- आवेदन फॉर्म
  2. Address Proof – निवास प्रमाण पत्र
  3. Income Certificate – आय प्रमाण पत्र
  4. Caste Certificate – जाति प्रमाण पत्र
  5. Aadhar card – आधार कार्ड
  6. PAN Card – पान कार्ड
  7. Ration card – राशन कार्ड
  8. Bank Account – बैंक अकाउंट
  9. Mobile Number – मोबाइल नंबर
  10. Passport sizephoto – पासस्पोट साइज फोटो
Manrega Yojna Haryana में कब शुरू हुई ?

मनरेगा योजना को भारत में 02 फरवरी 2006 को शुरू की गई थी । इसी योजना के चलते स्थानीय स्तर पर काम करने के लिए जितनी भी धनराशि दी जाती है वो सभी राज्य सरकारों के द्वारा प्रदान की जाती है ।

Read More भारत के मुख्य पर्यटन स्थल

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Manrega Yojna Haryana के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस Aratical या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे |

Leave a Comment