राम राम जी सभी को, हम आप के लिए इस पोस्ट में haryanvi Lok Geet, Lok Geet, haryanvi Ragani व भजन आदि। यदि आप भी चाहते हैं कि हम अपने वेबसाइट lके माध्यम से आपके गीत या भजन को प्रस्तुत करें अथवा आप हमारे गीतों या भजनों पर कोई सुझाव व्यक्त करना चाहते हैं तो आप हमें Email कर के भेज सकते हैं इस Email Id पर sonukanwari@gmail.com
Haryanvi जकड़ी गीत 1तुम्हारी माय लड़े दिन रात
तुम्हारी माय लड़े दिन रात, हमसे होती ना बदी, न्यारा हो जा, न्यारा हो जा, भरतार न्यारा हो जा। हमने पाईया (एक पांव) चून भतेरा, पराँठा तेरा भी बन जाए, फुल्का मेरा भी बन जाए, चूरमा पप्पू को हो जाए, न्यारा हो जा, न्यारा हो जा, भरतार न्यारा हो जा। हमने पाइया दूध भतेरा, काॅफी तेरी भी हो जाए, चाय मेरी भी बन जाए, बोतल पप्पू की भर जाए, न्यारा हो जा, न्यारा हो जा, भरतार न्यारा हो जा। हमने एक मीटर कपड़ा भतेरा, पैंट तेरी भी हो जाए, ब्लाऊज मेरा भी बन जाए, झबला पप्पू का बन जाए, न्यारा हो जा, न्यारा हो जा, भरतार न्यारा हो जा। हमने एक गज धरती भतेरी, आॅफिस तेरा भी हो जाए, महल मेरा भी बन जाए, कमरा पप्पू का हो जाए, न्यारा हो जा, न्यारा हो जा, भरतार न्यारा हो जा। हमने एक ननद भतेरी, राखी तेरी भी बँध जाए, जापा मेरा भी कढ जाए, जोड़े पप्पू के ले आए, न्यारा हो जा, न्यारा हो जा, भरतार न्यारा हो जा। मैं तो अपने साझे ससुर नै लूँगी, डब्बा तेरा भी दे आए, रोटी मेरी भी ले आए, स्कूल पप्पू को भी छोड़ आए, न्यारा हो जा, न्यारा हो जा, भरतार न्यारा हो जा।
Haryanvi जकड़ी गीत 2, बेटा बेटा मत कह सासु,
बेटा-बेटा मत कह सासू अब तो बलमा मेरा है, जब तक तुमने दूध पिलाया तब तक बेटा तेरा था। दूध पिला कर बड़ा किया, अब ये बलमा मेरा है, बेटा-बेटा मत कह सासू, अब तो बलमा मेरा है।। जब तक तुमने पढ़ाया-लिखाया तब तक बेटा तेरा था, पढ़ा-लिखा कर बड़ा किया, अब ये बलमा मेरा है। बेटा-बेटा मत ..... जब तक खेले था गलियों में, तब तक बेटा तेरा था, अब जाता है सर्विस पे, अब ये बलमा मेरा है। बेटा-बेटा मत ...... जब तक पहने था निक्कर बुशर्ट तब तक बेटा तेरा था, अब पहने है सूट-टाई, अब ये बलमा मेरा है। बेटा-बेटा मत ...... जब तक तुमने दूध पिलाया, तब तक बेटा तेरा था, दूध पिला कर बड़ा किया, अब ये बलमा मेरा है। बेटा-बेटा मत ......
jakdi geet 3 सास मेरी माड़ी होगी
सास मेरी माड़ी होगी, बहुआं कै आनै सै। सास तनै के खाया था, जेठ कै होनै पै, बहू री मनै गन्ने खाए, बेटा कै होनै पै, जदी तो यो लम्बा होग्या, गन्ना कै खाना सै। सास तनै कै खाया था, देवर कै होनै पै, बहू री मनै काजू खाए, बेटा कै होनै पै, तभी तो यो धौला होग्या, काजू कै खानै सै। सास तनै कै खाया था, ननदी कै होनै पै, बहू री मनै मिर्ची खाई, ननदी कै होनै पै, तभी तो या बिजली होगी, मिर्ची कै खानै पै। सास तनै कै खाया था, बालम कै होनै पै, बहू री मनै गोला खाया, तेरे बलमा कै होनै पै, तभी तो यो भोला रह गया, गोला कै खाने सै।