विज्ञान के प्रश्न उत्तर सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण – class 5 basic science questions and answers forcompetitive exams on biology | chemistry | physics questions answers in Hindi
class 5 basic science questions and answers
Q – कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
Ans सिल्वर आयोयोडाइड
Q – केंचुए कितनी आंखे होती है ?
Ans एक भी नहीं
Q – केमिस्ट्री (रसायन) की उत्पति किस देश से हुई है ?
Ans मिस्र से
Q – केल्विन तापमापी में बर्फ का गलनांक क्या होता है ?
Ans 273 केल्विन
Q – कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौनसी है ?
Ans रेडान
Q – कैंसर संबंधी रोगों का अध्ययन कहलाता है ?
Ans orgenology
Q – कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से बनती है ?
Ans एसिटिलिन
Q – कोयले की विभिन्न किस्मों में से कार्बन का प्रतिशत मात्रा किस में सबसे अधिक होता है ?
Ans ऐंथ्रासाइट
Q – कोशिका का पावर हाउस क्या कहलाता है ?
Ans। माइटोकांड्रिया
Q – कोशिका के भीतर श्वसन का केंद्र कौन होता है ?
Ans माइटोकांड्रिया
Q – कौनसा एंजाइम दूध को पचाने में सहायक होता है ?
Ans रेनिन
Q – कौनसा गुण पादपो में नहीं पाया जाता है ?
Ans उत्सर्जी तंत्र
Q – कौनसा जानवर ज्यादातर बांस खाता है ?
Ans पांडा
Q – कौनसा सा पहला राष्ट्रीय उधान भारत में स्थापित किया गया ?
Ans जिम कार्बेट
Q – तम्बाकू में कौनसा हानिकारक तत्व मौजूद है ?
Ans निकोटिन
Q – कौनसी धातु सामान्य ताप पर द्रव है?
Ans पारा
Q – ऐनेलिडा संघ की स्थापना कौनसे वैज्ञानिक ने की है ?
Ans Lamark
Q – पादपों में जल के परिवहन का कार्य कौनसा उत्तक करता है ?
Ans जाईलम
Q – कौनसा उत्तक द्वितीयक वृद्धि के लिए जिम्मदार होता है ?
Ans कैम्बियम
Q – कौनसा एंजाइम ग्लूकोस को एल्कोहल में परिवर्तित करता है ?
Ans जाइमेस
Q – रात की रानी कौनसे खगोलिय पिंड कहा जाता है ?
Ans चंद्रमा को
Q – अधातुओं में सामान्यत कौनसा गुण पाया जाता है ?
Ans भंगुरता (Brittleness)
Q – हरा प्रकाश कौनसा ग्रह उत्सर्जित करता है ?
Ans Uranus
Q – कौनसा पदार्थ एक अतिशितित द्रव (Supercooled liquid) है ?
Ans कांच
Q -नाभिकीय रिएक्टर में कौनसा पदार्थ मंदक का काम करता है ?
Ans भारी जल
General Science GK Questions Answers for competitive exams
Q – सर्वाधिक प्रत्यास्थता वाला पदार्थ कौनसा है ?
Ans इस्पात
Q – खाने के पदार्थ को पैक करन में कौनसा प्लास्टिक प्रयोग किया जाता है ?
Ans पोली इथिलीन
Q – ओजोन परत के क्षय के लिए कौनसी गैस उत्तरदायी है ?
Ans Chlorofluorocarbon (CFC)
Q – दूरबीन का आविष्कार किसने किया था ?
Ans गैलीलियो
Q – दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौनसा लैंस प्रयोग किया जाता है ?
Ans उत्तल लेंस
Q – वायु को सबसे अधिक कौनसी गैस प्रदूषित करती है ?
Ans कार्बन मोनोऑक्साइड
Q – वायुमंडल में अम्लीय वर्षा के उत्पति के लिए कौनसी गैस उत्तरदायी है ?
Ans SO 2
Q – कौनसी धातु अर्दाधचालक की भांति ट्रांजिस्टर में प्रयुक्त होती है ?
Ans जर्मेनियम
Q – रोशनी के बल्ब के फिलामेंट के रूप में कौनसी धातु प्रयुक्त होती है?
Ans टंगस्टन
Q – स्वतंत्र अवस्था में कौनसी धातु पाई जाती है ?
Ans सोना, चांदी, पारा, प्लेटेनियम
Q – क्यूरी किसकी इकाई का नाम है ?
Ans रेडियोएक्टिव धर्मिता
Q – कार्टेज किससे बनता है ?
Ans कैल्सियम सिलिकेट
Q – कार्टेज घड़ी किस सिद्धांत के अनुसार कार्य करती हैं ?
Ans दाब विद्युत प्रभाव
Q – क्विक सिल्वर के नाम से जाना जाता है ?
Ans मरकरी
Q – क्षोभमंडल शब्द किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले प्रयोग किया था ?
Ans लियोन ट्सेरें डे बोर्ट
Q – खदानों में अधिकांश विस्फोट क्यों होते है ?
Ans हवा के साथ मीथेन के मिश्रण के कारण
Q – खादध ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?
Ans कैलोरी
Q – गठिया रोग का कारण क्या है?
Ans जोड़ों में यूरिक क्रिस्टल का इक्कठा होना
Q -‘गन मेटल ‘ किसका अयस्क है?
Ans तांबा, टिन और जिंक
Q -‘ गरीब की गाय ‘ के नाम से किसे जाना जाता है ?
Ans बकरी
Q – गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्त्रोत है ?
Ans विटामिन A
Q – गोबर गैस में मुख्य रूप से पाया जाता है ?
Ans मीथेन
Q – ग्लोबल वार्मिग के लिए उतरदायी गैस है ?
Ans कार्बन डाइऑक्साइड
Q – घरों में पंखे, बल्ब आदि किस क्रम में लगे होते हैं ?
Ans समांतर क्रम में
Q – घोंसला बनाने वाला एक मात्र सांप कौनसा है ?
Ans किंग कोबरा
General Science GK Questions Answers for competitive exams 2022
Q – चंद्र ग्रहण कैसे होता है
Ans जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है जिससे चंद्रमा दिखाई नही देता है।
Q – चंद्र ग्रहण किस रात में होता है ?
Ans पूर्णिमा में
Q – चंद्रमा के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है ?
Ans 1.3 सेकेंड
Q – चंद्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा कितने समय में लगाता है ?
Ans 27 दिन 8 घंटा
Q चंदन को सामान्यत क्या माना जाता है ?
Ans आंशिक मूल परजीवी
Q – चावल को पकाने में कहां अधिक समय लगता है ?
Ans माउंट एवरेस्ट पर
Q – चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है ?
Ans हिप्पोक्रेट्स
Q – चूहों को मारने की कौनसी दवा हैं ?
Ans जिंक फास्फाइड
Q – जंग लगने पर लोहे का भार घटता है या बढ़ता है ?
Ans बढ़ता है
Q – जंग रहित लोहा बनाने में प्रयुक्त महत्वपूर्ण धातु कौनसी है ?
Ans क्रोमियम
Q – जनसंख्या का अध्ययन क्या कहलाता है ?
Ans डेमोग्राफी
ये भी पढ़ें :- हरियाणा GK Question
Q – जब ध्वनि तरंग चलती है तो अपने साथ क्या ले जाती हैं ?
Ans ऊर्जा
Q – जब हम बकरी या भेड़ का मांस खाते है तब हम किस प्रकार के उपभोक्ता हैं ?
Ans द्वितीयक उपभोक्ता
Q – जल का रासायनिक सूत्र क्या है ?
Ans H2O
Q – जल का शुद्ध रूप कौनसा हैं ?
Ans वर्षा का जल
Q जल का शुद्ध रूप है ?
Ans वर्षा का जल
Q जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण संभव है ?
Ans तृतीय नियम
Q जल में पनपने वाले पौधे क्या कहलाते है ?
Ans हाइड्रोफाइट्स
Q जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
Ans लैमार्क तथा ट्रेविरेंस ने
Q ‘ जीव द्रव्य जीवन का भौतिक आधार है’ यह किसका कथन है ?
Ans लैमार्क
Q जीवन का भौतिक आधार किसको कहा है ?
Ans जीवद्रव्य को
Q जीवन शक्ति के सिद्धांत का प्रतिपादन किस रसायनज्ञ ने किया ?
Ans बर्जीलियम
Q जीवन चक्र को दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौनसा है ?
Ans पुष्प
Q जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
Ans ल्यूवेन हॉक
Q देसी घी में से सुगंध क्यों आती है ?
Ans डाईएसीटिल के कारण
Q जेम्स चैडविक ने किसकी खोज की थी ?
Ans न्यूट्रॉन
Q जो तत्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नही करता है, वह है ?
Ans आयोडीन के
General Science GK Questions Answers for competitive exams Agniveer, Army, Agnipath, Ssc, Cet के लिए महत्वपूर्ण
Q ज्वार भाटा किसके कारण आता है?
Ans सूर्य व चंद्रमा के अपकेंद्र व आकर्षण बल के कारण
Q ज्वार भाटा की स्थिति में सबसे अधिक प्रभाव किसका होता है ?
Ans चंद्रमा का
Q झूठा सोना किसे कहते हैं ?
Ans आयरन सल्फाइड को
Q ‘टाइपराइटर’ के आविष्कारक कौन हैं ?
Ans क्रिस्टोफर लेथम शॉल्स
Q टेफलॉन क्या है ?
Ans फ्लू ओरो कार्बन
Q टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?
Ans जे. एल. बेयर्ड
Q ट्रांसफार्मर किसके लिए प्रयुक्त होते हैं ?
Ans AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
Q ठोस कपूर से वाष्प बनने की क्रिया को कहते है ?
Ans उर्ध्वपातन
Q ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहते है ?
Ans शुष्क बर्फ
Q डायमंड रिंग की घटना किस समय होती है ?
Ans सूर्य ग्रहण के समय
Q डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
Ans वातावरण में ध्वनि
Q कौनसा तत्व है जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है ?
Ans क्लोरिन
Q दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?
Ans लैक्टोबेसिलस
Q तरबूज कौनसे मौसम में उगाई जाती है ?
Ans जायद गर्मी
Q तांबा मुख्य रूप से विद्युत चालन के लिए प्रयोग किया जाता है, क्योंकि
Ans इसकी विद्युत प्रतिरोधकता निम्न होती है।
Q तारे अपनी ऊर्जा किस प्रकार प्राप्त करते हैं ?
Ans नाभिकीय संयोजन के फलस्वरूप
Q तितली की आंखे रात में क्यों चमकती हैं ?
Ans टेपिटम लूसीडम के कारण
Q दक्षिण गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कौनसा होता है
Ans 22 दिसंबर
Q दलदली भूमि से कौनसी गैस निकलती है ?
Ans मीथेन
Q दाब का मात्रक हैं ?
Ans पास्कल
Q दाब बढ़ाने पर जल का कव्थनांक होती है ?
Ans बढ़ता है ।
Q दाल चीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त होती है ?
Ans छाल
Q दालें किसका एक अच्छा स्त्रोत होती हैं ?
Ans प्रोटीन
Q दियासलाइयों के निर्माण में क्या प्रयुक्त होता है ?
Ans लाल फास्फोरस
प्रिय विधार्थियों, आप को General Science GK Questions Answers पसंद आए होगे।