Follow this advice of Bhishma Pitamah, you will get desired success

“आपको मनचाही कामयाबी मिलेगी भिष्म पितामह की ये एक बात अपना लो”

भीष्म पितामह ने कसम खाई/प्रतीज्ञा ली- मैं कभी राजा नहीं बनूँगा और ना ही कभी विवाह करूँगा ।आजीवन ब्रम्हचारी रहूँगा।

Bhishma Pitamah

Follow this advice of Bhishma Pitamah, you will get desired success

सालों बाद राज्य में ऐसी परिस्थिति आई की राजा कोई नहीं बचा। तब सत्यवती माता ने भिष्म पितामह से कहा- तुम अपनी कसम तोड़ दो।और राज्य चलाने के लिए पुत्र को जन्मदो। भीष्म पितामह ने कहा- -सूर्य अपना तेज़ छोड़ सकता है, वायु अपना गुण छोड़ सकती है, पानी अपना गुण छोड़ सकता है।

लेकीन भीष्म अपना नियम नहीं तोड़ सकता, पूरा विश्व एक तरफ और मेरी प्रतिज्ञा एक तरफ। मैं किसी भी कीमतपर अपना नियम नहीं तोड़ सकता।फिर चाहे सारा साम्राज्य ही क्यों ना खत्म हो जाए और भीष्म पितामह ने आजीवन नियम नहीं तोड़ा।

आप किसी भी फील्ड में हों आज आपने कोई नियम लिया और कल उसे तोड़ दिया तो आप कभी भी अपनी मंज़िल तक ना पहुँच पाओगे। हर कीमत पर, हर दिन अपने बनाए हुए नियमों को पूरा करो,

तभी आप ज़िंदगी से कुछ बेहतर हासिल कर पाओगे। जो व्यक्ति अपने बनाए नियमों की इज़्ज़त करता है और उसे हर हाल में पूरा करता है उसकी कामयाबी तय है।

पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक करें। ऐसी और बेहतरीन पोस्ट के लिए हमारे इस पेज को तुरंत follow करें। थोड़ा अच्छे कामों को भीsupport किया कीजिए ।

Leave a Comment